देखें ये टॉप पांच वायरलेस ईयरबड्स, कीमत ₹2000 से भी कम

by Siddharth Chaturvedi 3 years ago Views 20570

Top 5 wireless Earbuds
अगर आप गानों के शौक़ीन हैं या अब फ़ोन को हाथ में लिए बिना किसी से बात करना पसंद करते हैं तो ठहर जाइए। अब वो वक़्त चला गया जब ज़िंदगी ईयरफोंस में उलझी रहती थी. अब तो वायरलेस ईयरबड्स का दौर है, जिन्हें ना बार बार चार्ज करना होता है और यह आपको तारों की उलझनों से भी दूर ले जाते हैं। अच्छी बात यह है कि Truly Wireless Earbuds अब बेहद सस्ते दामों में मिल रहे हैं. वो एप्पल कम्पनी का शुरुआती दौर हुआ करता था जब कीमतें 15,000 रुपए के नीचे नहीं आया करती थीं. मगर अब Truly Wireless Earbuds 2,000 रुपए से भी कम दाम में मार्केट में मौजूद हैं।

आइए, देखते हैं कि मार्केट में मौजूद टॉप 5 Truly Wireless Earbuds कौन-कौन से हैं जिनकी कीमत ₹2,000 या उससे कम है।


Realme Buds Q

  • Bluetoth : 5.0
  • Battery Backup : सिंगल यूज़ - 4.5 घंटे ; टोटल - 20 घंटे  
  • Driver : 10 mm
  • IP rating : IPX4
  • Controls : टच कंट्रोल्ज़ 
  • Price : ₹1,999
अगर इनके वज़न कि बात करें तो एक ईयरबड्स का वज़न एक A4 साइज़ पेपर से भी हल्का है।ईयरबड्स आपको तीन कलर ऑप्शन में मिलेंगे, वो तीन कलर हैं- क्वाइट ब्लैक, क्वाइट यलो और क्वाइट व्हाइट। वायरलेस ईयरबड्स 40 एमएएच बैटरी के साथ आता है और चार्जिंग केस 400 एमएएच बैटरी के साथ आता है। कंपनी का मानना है कि यह ईयरबड्स सिंगल चार्ज पर 4.5 घंटे का प्लेबैक देते हैं और चार्जिंग केस पर चलाते हुए आपको 20 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलेगी। रियलमी बड्स क्यू IPX4 वाटर एंड डस्ट सर्टिफाइड है, हालांकि चार्जिंग केस आईपीएक्स4 सर्टिफाइड नहीं है।


Redmi Earbuds S

  • Bluetoth : 5.0
  • Battery Backup : सिंगल यूज़ - 4 घंटे ; टोटल - 12 घंटे 
  • Driver : 7.22 mm 
  • IP rating : IPX4
  • Controls : बटन कंट्रोल्ज़ 
  • Price : ₹1599
Redmi earbud

रेडमी का ईयरबड आपको एक ही कलर ऑप्शन में मिलेगा. वो है - ब्लैक। कंपनी का मानना है कि यह ईयरबड्स सिंगल चार्ज पर 4 घंटे का प्लेबैक देते हैं और चार्जिंग केस पर चलाते हुए आपको 12 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलेगी। खास बात यह है कि इसमें पानी से बचाव के लिए IPX4 सर्टिफिकेशन शामिल है।


Boat Airdopes 311 V2

  • Bluetoth : 5.0
  • Battery Backup : सिंगल यूज़ - 3.5 घंटे ; टोटल - 9 घंटे
  • Driver : 6mm x 2
  • IP rating : IPX5
  • Controls : बटन कंट्रोल्ज़ 
  • Price : ₹1,999
Boat wireless earlbuds

बोट के ईयरबड्स आपको तीन कलर ऑप्शन में मिलेंगे, वो तीन कलर हैं- ऐक्टिव ब्लैक, मिड्नाइट ब्लू और रेजिंग रेड। कंपनी का मानना है कि यह ईयरबड्स सिंगल चार्ज पर 3.5 घंटे का प्लेबैक देते हैं और चार्जिंग केस पर चलाते हुए आपको 9 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलेगी। Boat Airdopes 311 V2 IPX5 वाटर एंड डस्ट सर्टिफाइड है।


Portronics Harmonica Twins Mini

  • Bluetoth : 5.0
  • Battery Backup : सिंगल यूज़ - 3 घंटे ; टोटल - 12 घंटे
  • Driver : 8 mm
  • IP rating : IPX4
  • Controls : बटन कंट्रोल्ज़ 
  • Price : ₹1,799
यह ईयरबड्स आपको तीन कलर ऑप्शन में मिलेंगा. वो तीन कलर हैं- ब्लैक, ग्रीन और ब्लू। कंपनी का मानना है कि यह ईयरबड्स सिंगल चार्ज पर 3 घंटे का प्लेबैक देते हैं और चार्जिंग केस पर चलाते हुए आपको 12 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलेगी। Portronics Harmonica Twins Mini का बॉक्स काफ़ी कॉम्पैक्ट है और उसी बॉक्स में चार्जिंग जानने के लिए एक एलईडी लाइट इंडिकेटर भी शामिल है।


pTron Bass Buds Pro

  • Bluetoth : 5.0
  • Battery Backup : सिंगल यूज़ - 4 घंटे ; टोटल - 12 घंटे
  • Driver : 6 mm
  • IP rating : IPX4
  • Controls : टच कंट्रोल्ज़
  • Price : ₹1199
यह ईयरबड्स आपको एक कलर ऑप्शन में मिलेगा. वो है - ब्लैक। कंपनी का मानना है कि यह ईयरबड्स सिंगल चार्ज पर 4 घंटे का प्लेबैक देते हैं और चार्जिंग केस पर चलाते हुए आपको 12 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलेगी।

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed