जिओ में 730 करोड़ का निवेश, सेंसेक्स 280 अंक उछला

by Abhishek Kaushik 3 years ago Views 2391

730 crore investment in Jio, Sensex rises 280 poin
कोरोना महामारी में एक तरफ जहां वैश्विक अर्थव्यवस्था डूब रही है वहीं दूसरी तरफ कई कंपनियां इसी दौर में बड़ा मुनाफा बना रही है। इन्ही बड़ी कंपनियों के चलते स्टॉक बाज़ार भी गुलज़ार है। सोमवार सुबह सेंसेक्स 280 अंकों की बढ़त के साथ खुला जिसकी सबसे बड़ी वजह बना रिलायंस जिओ का एक और निवेश।  

भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बन चुकी रिलायंस जिओ ने रविवार को एक और निवेशक को अपने हिस्से में कर लिया है। जिओ ने क्वालकॉम वेंचर्स को अपनी 0.15 फीसदी हिस्सेदारी बेचकर 730 करोड़ रुपये का निवेश करवाया। इस निवेश के बाद अप्रैल से अब तक रिलायंस के मालिक मुकेश अंबानी 1.18 ट्रिलियन से ज्यादा रुपये का निवेश जिओ में करवा चुके है।


क्वालकॉम वेंचर्स 5जी, आर्टिफिशल इंटेलिजेंस, नेटवर्किंग जैसे कई क्षेत्रों में जाना माना नाम है और इसको हिस्सेदार बनाने के पीछे जिओ की 5जी टेक्नोलॉजी में बेहतर पकड़ और मार्किट कैप्चर करने की रणनीति है। इस निवेश को मिलाकर अबतक रिलायंस ने जिओ प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड में 25.24 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची है और अबतक 12 निवेशकों से कुल मिलाकर 118,318.45 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

वीडियो देखिए

जिओ प्लेटफॉर्म्स में सबसे बड़े निवेशक के तौर पर 22 अप्रैल को सोशल नेटवर्किंग की दिग्गज कंपनी फेसबुक ने 9.99 फीसदी का शेयर लेकर 43,573.62 करोड़ रुपये का निवेश किया और तब से छह अमेरिकी निजी इक्विटी फर्मों ने जिओ में निवेश किया है जो सिल्वर लेक पार्टनर्स ने 2.08 फीसदी 10,202.55 करोड़ रुपये में खरीदा, विस्टा इक्विटी पार्टनर्स ने 2.32 फीसदी हिस्सेदारी के लिए 11,367 करोड़ रुपये का भुगतान किया, जनरल अटलांटिक ने 1.34 फीसदी हिस्सेदारी 6,598.38 करोड़ रुपये में हासिल की।

वहीं केकेआर ने 2.32 फीसदी हिस्सेदारी के लिए 11,367 करोड़ रुपये का निवेश किया, टीपीजी ने 0.93 फीसदी हिस्सेदारी 4,546.80 करोड़ रुपये में और एल कैटरटन ने 0.39 फीसदी की हिस्सेदारी 1,894.50 करोड़ रुपये में खरीदी और कंप्यूटर चिप की दिग्गज कंपनी इंटेल कॉर्प ने 1,894.50 करोड़ रुपये में 0.39 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी थी।

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed