बचत पर ज़्यादा ध्यान दे रहे हैं लोग

by Israr Ahmed Sheikh 4 years ago Views 1563

People are paying more attention to savings
कुछ वक्त पहले आए एक सर्वे में सामने आया था कि देश के 33 प्रतिशत लोग इस डर में जी रहे हैं कि उनकी बचत उनके भविष्य के लिए नाकाफ़ी है। यही वजह है कि लोग ख़र्च करने की बजाय बचत योजनाओं में पैसा लगा रहे हैं।

Association of Mutual Funds in India यानी AMFI के आंकड़ों के मुताबिक़ इस साल अगस्त के महीने में म्युचुअल फंड्स में 8,231 करोड़ रुपये का निवेश Systematic Investment Plan के तहत आया है। Systematic Investment Plan यानी SIP के तहत पिछले साल अगस्त के महीने में कुल 7,658 करोड़ रुपये का निवेश हुआ था, जिसमें इस साल अगस्त के महीने में 7.5 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है।


इस वित्त वर्ष के पहले पांच महीने में कुल 41,098 करोड़ रुपये का निवेश SIP के ज़रिये हुआ, जो कि पिछले साल इस दरमियान 36,760 करोड़ रुपये था यानी इसमें 11.8 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई। इस वित्त वर्ष में अप्रैल में SIP के ज़रिये म्युचुअल फंड में 8,238 करोड़ रुपये का निवेश हुआ, जो मई में 8,183 करोड़, जून में 8,122 करोड़ और जुलाई में 8,324 करोड़ रूपये रहा।

पिछले कुछ साल में SIP के ज़रिये म्युचुअल फंड्स में हुए निवेश में भारी बढ़ोत्तरी हुई है। वित्त वर्ष 2017 में SIP के ज़रिये 43,900 करोड़ रुपये म्युचुअल फंड में निवेश किए गए। वित्त वर्ष 2018 में ये बढ़कर 67,000 करोड़ रुपये हो गए और वित्त वर्ष 2019 में बढ़कर 92,700 करोड़ रुपये हो गए। चालू वित्त वर्ष में इसके एक लाख करोड़ रुपये पार करने का अनुमान लगाया जा रहा है।

इन आंकड़ों से साफ़ है कि लोगों में अपने सुरक्षित भविष्य की चिंता घर कर गई है और वो ख़र्च करने की बजाय बचत में ज़्यादा पैसा लगा रहे हैं।

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed