Box Office Report: पागलपंती Vs फ्रोज़न 2

by Lalita Kashyap 4 years ago Views 7450

Box Office Report: Pagalpanti Vs Frozen 2
22 नवम्बर को रिलीज़ हुई हिंदी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल नहीं मचा पाई लेकिन उसके साथ रिलीज़ हुई हॉलीवुड फिल्म फ्रोज़न 2 ने भारत में बढ़िया कमाई की और दुनिया भर में कई रिकॉर्ड तोड़ दिए।

22 नवंबर को रिलीज़ हुई फिल्म 'पागलपंती' की शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर बेहद खराब रही। वेबसाइट बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक पागलपंती ने पहले दिन सिर्फ 5 करोड़ रुपये की कलेक्शन की है, दूसरे दिन इसकी कमाई 6 करोड़ 25 लाख रुपये रही और तीसरे दिन 8 करोड़ 25 लाख। 


यानी पहले तीन दिन में इस फिल्म की कुल कलेक्शन 19 करोड़ 50 लाख रुपये रही। फिल्म को बनाने की कुल लागत 85 करोड़ रुपये है। 'पागलपंती' एक कॉमेडी फिल्म है जिसमे जॉन अब्राहम, अरशद वारसी, उर्वशी रौटेला,कृति खरबंदा, इलियाना डी'क्रूज़ और पुलकित सम्राट मौजूद है।

फिल्म की कहानी तीन दोस्तों की है जिनके जीवन में काफी उठा पटक है। इसी के साथ रिलीज़ हुई एनिमेटेड फिल्म फ्रोज़न 2 ने बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बना दिए है। फिल्म ने भारत में पहले दिन 3 करोड़ 25 लाख रुपये की कलेक्शन की, दूसरे दिन इसकी कमाई 6 करोड़ 75 लाख रुपये रही और तीसरे दिन की कलेक्शन रही 8 करोड़ 25 लाख रुपये। 

यानी ओपनिंग वीकेंड पर इसकी कुल कलेक्शन 18 करोड़ 25 लाख रुपये रही। घरेलू सिनेमा हॉल्स में इस फिल्म का कलेक्शन $127 मिलियन रहा और दुनिया भर में इस फिल्म ने अब तक 350 मिलियन डॉलर की कमाई कर ली है।

वीडियो देखिये

नवंबर के महीने में रिलीज़ हुई ये पहली एनिमेटेड फिल्म है जिसने इतनी कमाई कर ली है। फ्रोज़न 2 राजकुमारी एना और एल्सा की काल्पनिक कहानी है जिसके ज़रिये एक पर्यावरण सन्देश दिया गया है। साल 2013 में आई फिल्म फ्रोज़न ने पहले तीन दिन में 67 मिलियन डॉलर की कमाई की थी।

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed