डेनमार्क के प्रधानमंत्री से नाखुश ट्रंप ने, डेनमार्क की यात्रा रद्द की

by Arika Bragta 4 years ago Views 3244

Trump Cancels Denmark Tour After Spat With Danish
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने डेनमार्क के प्रधानमंत्री के उस बयान से नाख़ुश हैं, जिसमें डेनमार्क के प्रधानमंत्री ने उनके ग्रीनलैंड के ख़रीदने की योजना को वाहियात बताया था। उनके इस बयान से नाराज़ होकर ट्रम्प ने अपनी डेनमार्क की यात्रा रद्द कर दी है। ग्रीनलैंड दरअसल किंगडम ऑफ़ डेनमार्क का हिस्सा है और अमेरिका इसे ख़रीदना चाहता है। 

ग्रीनलैंड दुनिया का सबसे बड़ा द्वीप है। इसकी आबादी सिर्फ़ 58,000 है | इसका 80 फीसदी हिस्सा बर्फ से घिरा हुआ है लेकिन ग्रीनलैंड कई प्रकृति के संसाधनो का भंडार भी है | जैसे आयरन, डायमंड, सोना, कोयला, जिंक, कॉपर,  यूरेनियम और तेल के भंडार जैसे और भी कई दुर्लभ खनिज पदार्थ यहां भारी मात्रा में मौजूद हैं। 


अभी तक ग्रीनलैंड में से इन पदार्थो को बर्फ के कारण निकलना मुश्किल था लेकिन ग्लोबल वार्मिंग और ग्लेशियर के पिघलने से अब ये आसान हो गया है | इससे अलावा ग्रीनलैंड उत्तरी अटलांटिक सागर में स्थित है जो कि यूरोप और कनाडा के बीच में है और सामरिक नज़रिये से ये बहुत ही महत्वपूर्ण है |

ऐसा पहली बार नहीं है जब यूएस ने ग्रीनलैंड को खरीदने का प्रस्ताव रखा हो। 1867 में अमेरिकी राष्ट्रपति एंड्रू जॉनसन के कार्यकाल में भी अमेरिका ने ग्रीनलैंड को ख़रीदने की कोशिश की थी |

सिर्फ अमेरिका ही नहीं चीन भी ग्रीनलैंड में अपना कारोबार बनाने की सोच रहा है| चीन ने भी पोलर सिल्क रोड के ज़रिये ग्रीनलैंड से गुजरने वाली नई शिपिंग लाइनों को विकसित करने की योजना बनाई है |

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed