दिल्ली में कोरोना के 576 मामले, देखें टॉप पांच राज्यों के आंकड़े

by M. Nuruddin 4 years ago Views 74647

576 cases of corona in Delhi, see top five states
कोरोना वायरस के मरीज़ों के मामले में दिल्ली तीसरे नंबर पर है। यहां अबतक कुल 576 मामले सामने आए हैं। इनमें 7 अप्रैल को 51 नए मामले दर्ज किए गए। दिल्ली स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के मुताबिक़ इनमें 203 मामले ट्रैवल हिस्ट्री से जुड़े हैं जबकि 333 मामले निज़ामुद्दीन मरकज़ के सामने आए और 40 मामलों की जांच चल रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक़ 20 लोग ठीक हो चुके हैं और 9 लोगों की मौत हो गई है।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि अलग-अलग अस्पतालों में 35 मरीज़ों को आईसीयू में रखा गया है और आठ मरीज़ वेंटिलेटर पर हैं। वहीं देशभर में कोरोना के मामले पांच हज़ार को पार कर चुका है। जिनमें 401 लोग ठीक हो चुके हैं और 149 की मौत हुई है।


टॉप पांच राज्यों के आंकड़े देखें…

  • महाराष्ट्र में अबतक 1018 मामले सामने आए हैं। इनमें 79 लोग ठीक हो चुके हैं और 64 लोगों की मौत हुई है।
  • तमिलनाडु में अबतक 690 मामले सामने आए हैं। इनमें 19 लोग ठीक हुए हैं और सात लोगों की मौत हो गई। 
  • तीसरे नंबर पर दिल्ली है।
  • तेलंगाना में अबतक 364 मामले सामने आए हैं। इनमें 35 लोग ठीक हुए हैं और सात लोगों की मौत हो चुकी है।
  • केरल में अबतक 336 मामले सामने आए। इनमें 70 लोग ठीक हो चुके हैं और दो की मौत हुई है।

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed