देश में कोरोना के मामले पांच हज़ार के पार, देखें राज्यवार आंकड़े

by Ankush Choubey 4 years ago Views 3590

Corona case crosses 5000 in the country, see state
कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज़ों की संख्या बढ़ती जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक़ पिछले 24 घंटों में देशभर में 773 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद देश में एक्टिव मरीज़ों की कुल संख्या 4,643 हो गई है। वहीं अब तक 401 लोग ठीक भी हुए हैं। देश में अब मरने वालों का आंकड़ा 149 पहुंच गया है। देखें राज्यवार आंकड़े-

  • सबसे ज्यादा 64 मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं जहाँ 1018 मामले आए हैं जबकि 79 लोग ठीक भी हुए हैं।
  • मध्यप्रदेश में 13 मौतें हुई जबकि मरीज़ों की कुल संख्या यहाँ 229 है।
  • गुजरात में 13 लोगों की मौत हुई है, यहाँ कुल 165 मामले दर्ज हुए हैं और 25 डिस्चार्ज हुए हैं।
  • दिल्ली में अब तक 9 लोग कोरोना की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं, यहाँ कुल मरीज़ों की संख्या 576 है और 21 मरीज़ ठीक हुए हैं।
  • तमिलनाडु  में 690 मामले सामने आए हैं जबकि सात की मौत हुआ है और 19 मरीज़ डिस्चार्ज भी हुए हैं।
  • तेलंगाना में सात लोगों की मौत हुई है, यहाँ कुल 364 मामले दर्ज हुए हैं और 35 लोग ठीक भी हुए हैं।
  • पश्चिम बंगाल में 99 मामले सामने आए हैं जबकि 5 की मौत हुई है और 13 मरीज़ डिस्चार्ज भी हुए हैं।
  • कर्नाटक में 4 लोगों की मौत हुई है, यहाँ कुल 175 मामले दर्ज हुए हैं और 25 लोग ठीक भी हुए हैं।
  • आँध्र प्रदेश में अब तक 4 लोग कोरोना की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं, यहाँ कुल मरीज़ों की संख्या 305 है और एक मरीज़ ठीक हुआ है।
वीडियो देखिए


राजस्थान, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में तीन-तीन मौतें हुई हैं, राजस्थान में कुल 328, उत्तर प्रदेश में 326, हरियाणा में 147 मामले सामने आए हैं। इसके आलावा केरल और जम्मू और कश्मीर में अब दो-दो मौतें हुई हैं जबकि ओड़िशा, बिहार और हिमाचल प्रदेश में एक-एक मौत हुई है। कोरोना वायरस देशभर में अभी तक 31 राज्यों को अपनी चपेट में ले चुका है और संक्रमित मरीज़ों के आंकड़े में तेज़ी से बढ़ोतरी हो रही है।

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed