बीएमसी के डिप्युटी म्यूनिसिपल कमिश्नर की कोरोना से मौत

by GoNews Desk 3 years ago Views 4265

BMC Deputy Municipal Commissioner dies of Corona
बीएमसी के डिप्टी म्यूनिसिपल कमिश्नर शिरीष दीक्षित की कोरोना वायरस से मौत हो गई है. मंगलवार को तबीयत बिगड़ने के बाद परिवार वालों ने बीएमसी ऑथॉरिटी को ख़बर की लेकिन एजेंसी के घर पहुंचने तक उनकी मौत हो चुकी थी. 54 वर्षीय शिरीष में कोरोना के कोई लक्षण नहीं दिख रहे थे लेकिन जांच रिपोर्ट में पॉज़िटिव मिले हैं. उनका परिवार फिलहाल क्वारंटाइन कर दिया गया है.

एक अनुमान के मुताबिक बीएमसी के अबतक 1700 से ज़्यादा कर्मचारी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं जिनमें 55 की मौत हो गई है. महाराष्ट्र में मुंबई ही कोरोना का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट है. यहां अबतक 1,871 पुलिस कर्मचारी कोरोना से संक्रमित हुए हैं. इनमें 853 अधिकारी ठीक हो चुके हैं और 21 की मौत हुई गई.


वहीं स्टेट रिज़र्व पुलिस के भी 82 अधिकारी कोरोना से संक्रमित हुए हैं. देश में कोरोना की मार सबसे ज़्यादा महाराष्ट्र झेल रहा है. महाराष्ट्र में अबतक करीब तीन हज़ार पुलिस अधिकारी कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिनमें करीब 30 अधिकारियों की मौत हुई है. अच्छी ख़बर ये है कि 48 घंटे में महाराष्ट्र पुलिस में कोरोना के एक भी मामले सामने नहीं आए हैं.

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed