नागरिकता संशोधन बिल राज्यसभा में भी हुआ पास

by GoNews Desk 4 years ago Views 2000

cab passed in rajya sabha
नागरिकता संशोधन बिल को राज्यसभा से मंजूरी मिल गई है। बिल के पक्ष में 125 वोट पड़े और विपक्ष में 105 वोट पड़े। बिल के लोकसभा से पास होने के बाद पूर्वोत्तर राज्यों में उबाल है। कई जगह पर आगजनी की घटनाएं सामने आई हैं। राज्यसभा में चर्चा के दौरान असम के दस ज़िलों में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई। 

वहीं असम के दीसपुर में एक बस को आग के हवाले कर दिया गया। असम समेत पूर्वोत्तर के कई राज्यों में आगजनी की घटनाएं सामने आई हैं। बढ़ते विरोध को देखते हुए गृह मंत्रालय ने सीआरपीएफ की दस टुकड़ियां असम भेजे हैं। 


इस बिल के तहत अफग़ानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश से आए ग़ैर मुसलमान शरणार्थियों को भारत की नागरिकता देने का प्रावधान है। वहीं भारतीय कानून के तहत किसी भी व्यक्ति को 11 साल भारत में रहने के बाद भारत की नागरिकता लेने का अधिकार है जिसकी समय सीमा पांच साल कर दी गई है।

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed