टीवी देखना होगा अब और सस्ता

by GoNews Desk 4 years ago Views 3442

DTH
TV पर किस चैनल को देखने के लिए आपको कितने पैसे देने हैं. ये जब से TRAI ने तय  किया है दर्शकों की सरदर्दी बढ़ गयी है।केबल TV देखना यक़ीनन पहले से ज़्यादा महंगा हो गया है। नए टैरिफ आर्डर के बाद, DTH और केबल टीवी के उपभोगताओं का बिल घटने की बजाये बढ़ गया है। लेकिन अब उसे फिर से  घटाने की बात की जा रही है।      

 


साल 2019 में TRAI यानी Telecom Regulatory Authority of India, एक नया टैरिफ आर्डर लेकर आया। लक्ष्य था दर्शकों के DTH और केबल कनेक्शन का बिल कम करना। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बिल कम होने की बजाये बढ़ गया, जिससे दर्शक काफी निराश हुए।

नए आर्डर की नाकामयाबी के बाद TRAI अब इसमें बदलाव कर इसे सुधारने की कोशिश कर रहा है।    

All India Digital Cable Federation ने कीमतों में कुछ बदलाव किया है ताकि उपभोग्ताओ की जेब पर ज़्यादा असर न पड़े।

नए आर्डर के तहत उपभोगताओं को 100 SD चैनल्स के लिए 130 रुपये और टैक्स देना होता है , और अगर दर्शक 100 से ज़्यादा चैनल्स देखना चाहते है तो 25 एडिशनल चैनल्स के लिए 20 रुपये का भुगतान करना होगा। मतलब 150 चैनल्स के लिए आपको एक महीने के 170 रुपये चुकाने होंगे।  लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।  

कीमतों में बदलाव के बाद, अब 100 चैनल्स की बजाये 150 चैनल्स मिलेंगे।  मतलब 150 चैनल्स के 130 रुपये देने होंगे। यानी हर महीने 40 रुपये की बचत.

अब ये कदम भी कितना कारगर साबित होगा ये देखना होगा।   


 

Latest Videos

TAGS cable TV

Latest Videos

Facebook Feed