कोरोना से मौत का आंकड़ा पांच हज़ार के क़रीब पहुंचा, 24 घंटे में रिकॉर्ड 265 मौतें

by Shahnawaz Malik 3 years ago Views 1546

Corona death tolls to 5,000, record 265 deaths in
कोरोनावायरस की वजह से देश में मौत का आंकड़ा पांच हज़ार के क़रीब पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक अब तक 4 हज़ार 971 लोगों की मौत हुई है. बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 265 लोग कोरोना के चलते मारे गए.

वीडियो देखिए


संक्रमण के मामले में भी रिकॉर्ड 7 हज़ार 964 मामलों की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. अब देश में कुल संक्रमित मरीज़ों की संख्या 1 लाख 73 हज़ार 763 हो गई है. भारत और जर्मनी के बीच अब 10 हज़ार से भी कम मरीज़ों का फर्क़ रह गया है. कोरोना के मामले इसी रफ़्तार से बढ़ते रहे तो दो से तीन दिन में जर्मनी और फ्रांस पीछे छूट जाएंगे और भारत विश्व तालिका में सातवें नंबर पर पहुंच जाएगा. उसकी गिनती इटली के बाद सर्वाधिक कोरोना प्रभावित देश में होगी.

जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक देश में तक़रीबन नौ हज़ार मरीज़ों की हालत कोरोना की वजह से नाज़ुक बनी हुई है. इसका सीधा मतलब है कि आने वाले वक़्त में मौत के आंकड़े में उछाल आएगा. अभी भी कोरोना के लगभग 86 हज़ार एक्टिव मरीज़ अलग-अलग हस्पतालों में भर्ती हैं.

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed