देश में कोरोना से संक्रमित मरीज़ों की संख्या 20 हज़ार के करीब, महाराष्ट्र में 251 की मौत

by Ankush Choubey 4 years ago Views 2466

Corona infected patients number around 20 thousand
कोरोनावायरस से संक्रमित मरीज़ों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। 22 अप्रैल सुबह 8 बजे तक के स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में कुल संक्रमित मरीज़ों की संख्या 19,984 पहुंच गई है और कुल एक्टिव मरीजों आंकड़ा 15,474 है। जबकि अब तक 640 लोग अपनी जान गवां चुके है, वहीं 3869 लोग ठीक भी हो गए है।

देश में सबसे ज्यादा 251 मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं, जहाँ 5218 मामले आए हैं, जबकि 722 लोग ठीक भी हुए हैं।


गुजरात में अब तक 90 लोग कोरोना की वजह से अपनी जान गावं चुके हैं, जबकि 139 डिस्चार्ज हुए हैं और यहां कुल मरीज़ो की संख्या 2178 है।

मध्यप्रदेश में 76 मौतें हुई, जबकि मरीज़ों की कुल संख्या यहां 1552 है और 148 मरीज़ डिस्चार्ज हुए हैं।

दिल्ली में 47 लोगों की मौत हुई है, यहां कुल 2156 मामले दर्ज हुए हैं और 611 मरीज़ ठीक हुए हैं।

राजस्थान में अब तक 25 लोग अपनी जान गवां चुके है, जबकि 230 ठीक भी हुए है, यहां कुल 1659 लोग कोरोना से  संक्रमित हैं।

तेलंगाना  में 23 लोगों की मौत हुई है, यहां कुल 928 मामले दर्ज हुए हैं और 194 मरीज़ ठीक हुए हैं।

आंध्र प्रदेश में अब तक 22 लोग अपनी जान गवां चुके है, जबकि 96 ठीक भी हुए है, यहां कुल 757 लोग कोरोना से संक्रमित हैं।

उत्तर प्रदेश में कुल 1294 मामले आए है, जबकि 20 लोगों की मौत हुई है और 140 डिस्चार्ज भी हुए हैं।

तमिलनाडु में 18 लोगों मौत हुई है, तमिलनाडु में कुल 1596 मामले सामने आए हैं, जबकि 635 लोग ठीक भी हुए हैं।

कर्नाटक में अब तक 17 लोग अपनी जान गवां चुके है, जबकि 129 ठीक भी हुए है, यहां कुल 418 लोग कोरोना से संक्रमित हैं।

पंजाब में 16 लोगों की मौत हुई है, यहां कुल 245 मामले दर्ज हुए हैं और 39 लोग ठीक हुए हैं।

पश्चिम बंगाल में 15 मौतें हुई हैं, जबकि 73 लोग ठीक हुए है, वहीं यहां मरीज़ो की कुल संख्या 423 है।

जम्मू-कश्मीर में अब तक 5 लोग अपनी जान गवां चुके है, जबकि 81 ठीक भी हुए है, यहां कुल 380 लोग कोरोना से संक्रमित हैं।

केरल, हरियाणा और झारखंड में तीन-तीन मौतें हुई हैं, केरल में 427, हरियाणा में 254 और झारखंड में 45 लोग कोरोना से संक्रमित हैं। केरल में अब तक 307 वहीं हरियाणा में 127 लोग ठीक भी हुए हैं, जबकि झारखंड में अभी तक एक भी मरीज़ ठीक नहीं हुआ है ।

बिहार अब तक 2 लोगों की मौत हुई है, यहां कुल 126 मामले दर्ज हुए हैं, जबकि 42 मरीज़ डिस्चार्ज हुए हैं।

इसके आलावा ओडिशा, हिमाचल प्रदेश, असम और मेघालय में कोरोना वायरस से एक-एक मौत हुई हैं।  

कोरोना वायरस देशभर में अभी तक 33 राज्यों को अपनी चपेट में ले चुका है और संक्रमित मरीज़ो के आंकड़ों में तेज़ी से बढ़ोतरी दर्ज हो रही है।

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed