डिजिटल इंडिया के ख़्वाब को तगड़ा झटका, ऑनलाइन रेलवे टिकट बुक करना हुआ महंगा

by Ankush Choubey 4 years ago Views 1187

online railway ticket booking becomes expensive
भारतीय रेलवे का टिकट एक बार फिर महंगा होने जा रहा है। रेल मंत्रालय ने ऐलान किया है कि इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन यानी आईआरसीटीसी से टिकट लेने पर अब सर्विस चार्ज चुकाना होगा। आईआरसीटीसी से स्लीपर क्लास के टिकट के लिए 15 रुपए और एयरकंडीशंड क्लास के लिए 30 रुपए का सर्विस चार्ज देना होगा। ये सर्विस चार्ज एक सितंबर से लागू होगा। 

नवंबर 2016 में नोटबंदी के बाद पीएम मोदी ने डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए ई-टिकट पर लगने वाला सर्विस टैक्स वापस ले लिया गया था। तब कहा गया था कि इससे ई-टिकट को बढ़ावा मिलेगा जिसका फायदा देखने को मिला लेकिन अब दोबारा सर्विस चार्ज लगाने का ऐलान हो गया है। 


रेलवे के मुताबिक सर्विस टैक्स नहीं लगने पर ई-टिकट की हिस्सेदारी लगभग 55 से 60 फीसदी हो गई थी जबकि वर्ष 2016 में ई-टिकट की हिस्सेदारी महज़ 35 से 40 फीसदी थी। तब आईआरसीटीसी स्लीपर क्लास की ई-टिकटों पर 20 रुपये और सभी वातानुकूलित श्रेणी की ई-टिकटों पर 40 रुपये का सेवा शुल्क वसूलता था। इसी शुल्क को एक बार फिर लागू कर दिया गया है। हालांकि इस 15 रुपए और 30 रुपए का सर्विस चार्ज लगाया गया है। 

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed