कोरोनावायरस: महाराष्ट्र और गुजरात में सबसे ज्यादा लोग संक्रमित, देखिये स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े

by Ankush Choubey 4 years ago Views 3004

Most people are infected in Maharashtra and Gujara
कोरोनावायरस से संक्रमित मरीज़ों की संख्या 42,000 के करीब पहुंच गई है, जबकि 1350 से ज्यादा लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। 4 मई सुबह 8 बजे तक के स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में कुल संक्रमित मरीज़ों की संख्या 42 हज़ार 533 पहुंच गई है और कुल एक्टिव मरीजों का आंकड़ा अब 29,453 है। जबकि अब तक 1373 लोग अपनी जान गवां चुके है, वहीं 11,706 लोग ठीक भी हो गए है।

देश में सबसे ज्यादा 548 मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं, जहां 12,974 मामले आए हैं जबकि 2115 लोग ठीक भी हुए हैं।


गुजरात में अब तक 290 लोग कोरोना की वजह से अपनी जान गवां चुके हैं जबकि 1042 डिस्चार्ज हुए हैं और यहां कुल मरीज़ो की संख्या 5428 है।

मध्य प्रदेश में 156 मौतें हुई जबकि मरीज़ों की कुल संख्या यहां 2846 है और 798 मरीज़ डिस्चार्ज हुए हैं।

राजस्थान में 71 लोगों की मौत हुई है, यहां कुल 2886 मामले दर्ज हुए हैं और 1356 मरीज़ ठीक हुए हैं।

दिल्ली  में अब तक 64 लोग अपनी जान गवां चुके है जबकि 1362 ठीक भी हुए है, यहां कुल 4549 लोग कोरोना से संक्रमित हैं।

उत्तर देश में 43 लोगों की मौत हुई है, यहां कुल 2645 मामले दर्ज हुए हैं और 754 मरीज़ ठीक हुए हैं।

 पश्चिम बंगाल में 35 मौतें हुई जबकि मरीज़ों की कुल संख्या यहां 963 है और 151 मरीज़ डिस्चार्ज हुए हैं।

आंध्र प्रदेश में अब तक 33 लोग अपनी जान गवां चुके है जबकि 488 ठीक भी हुए है, यहां कुल 1583 लोग कोरोना से संक्रमित हैं।

तमिलनाडु  में  30 लोगों मौत हुई है, तमिलनाडु में कुल 3023 मामले सामने आए हैं जबकि 1379 लोग ठीक भी हुए हैं।

तेलंगाना में अब तक 29 लोग अपनी जान गवां चुके है जबकि 490 ठीक भी हुए है, यहां कुल 1082 लोग कोरोना से संक्रमित हैं।

कर्नाटक में 25 लोगों की मौत हुई है, यहां कुल 614 मामले दर्ज हुए हैं और 293 लोग ठीक हुए हैं।

पंजाब में 21 मौतें हुई हैं, जबकि 117 लोग ठीक हुए है, वहीं यहां मरीज़ो की कुल संख्या 1102 है।

जम्मू-कश्मीर में अब तक 8 लोग अपनी जान गवां चुके है जबकि 287 ठीक भी हुए है, यहां कुल 701 लोग कोरोना से संक्रमित हैं।

हरियाणा में 5 मौतें हुई हैं जबकि 245 लोग ठीक हुए है, वहीं यहां मरीज़ो की कुल संख्या 442 है।

केरल और बिहार में चार-चार मौतें हुई हैं, केरल में 500 और बिहार में 503 मरीज़ कोरोना से संक्रमित है। वहीं केरल में अब तक 401 जबकि बिहार में 125 लोग डिस्चार्ज भी हुए है।

झारखंड में तीन मौतें हुई हैं, झारखंड में 115 लोग कोरोना से संक्रमित हैं जबकि 22 मरीज़ ठीक हुए है ।

इसके आलावा ओडिशा, हिमाचल प्रदेश, असम और मेघालय में कोरोना वायरस से एक-एक मौत हुई हैं।  

कोरोना वायरस देशभर में अभी तक 33 राज्यों को अपनी चपेट में ले चुका है और संक्रमित मरीज़ो के आंकड़ों में तेज़ी से बढ़ोतरी दर्ज हो रही है।

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed