बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर 53 रुपए सस्ता, 6 महीने बाद पहली बार तेल कंपनियों ने कटौती की

by Deepak Pokharia 4 years ago Views 1824

LPG Pricd
तेल कंपनियों ने आम आदमी को महंगाई से थोड़ी राहत देते हुए रसोई गैस सिलेंडर के दाम में कटौती की। तेल कंपनियों ने ये कटौती बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर पर की है और दिल्ली में  53 रुपए की कटौती की गई है। पिछले साल सितंबर महीने के बाद ये पहली बार है जब तेल कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की है।


महंगाई के मोर्चे पर जूझ रहे आम आदमी को थोड़ी राहत मिली है। रविवार को तेल कंपनियों ने आम आदमी को महंगाई से थोड़ी राहत देते हुए रसोई गैस सिलेंडर के दाम में कटौती की। तेल कंपनियों ने ये कटौती बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर पर की है और दिल्ली में  53 रुपए की कटौती की गई है।


कटौती के बाद जहां दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाला बिना सब्सिडी रसोई गैस सिलेंडर 805 रुपए 50 पैसे में मिल रहा है, वहीं कोलाकाता में इसकी कीमत 839 रुपए 50 पैसे, मुंबई में 776 रुपए 50 पैसे और चेन्नई में 826 रुपए हो गई है।

तेल कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में भी 84 रुपए 50 पैसे की कटौती की है। कटौती के दिल्ली में 19 किलोग्राम वाला रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1381 रुपए 50 पैसे, कोलकाता में 1450 रुपए, मुंबई में 1331 रुपए और चेन्नई में 1501 रुपए 50 पैसे हो गई है।

पिछले साल सितंबर महीने के बाद ये पहली बार है जब तेल कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की है। तेल कंपनियां पिछले छह महीने से लगातार हर महीने  कीमतें बढ़ा रही थी। पिछले महीने फरवरी में ही तेल कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलिंडर के दाम में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी की और ये करीब 150 रुपए की बढ़ोतरी थी।

बात पिछले साल सितंबर महीने की करें, तो तब तेल कंपनियों ने 14.2 किलोग्राम वाले बिना सब्सिडी रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 15 रुपए 50 पैसे की बढ़ोतरी की थी। इस बढ़ोतरी के बाद 14.2 किलोग्राम वाला बिना सब्सिडी रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 590 रुपए हो गई थी। इसके बाद अक्टूबर महीन में ये बढ़कर 605 रुपए हो गई। फिर नवबंर महीने में ये 681 रुपए 50 पैसे, दिसंबर महीने में ये 695 रुपए, जनवरी महीने में ये 714 रुपए और फरवरी महीने में 858 रुपए 50 पैसे पर पहुंच गई।

Latest Videos

TAGS LPG

Latest Videos

Facebook Feed