महाराष्ट्र में मौत का आंकड़ा 500 के क़रीब, देश में अब तक कोरोना से 1218 की मौत

by Ankush Choubey 4 years ago Views 1635

So far 1,218 people have died in the country from
कोरोनावायरस से संक्रमित मरीज़ों की संख्या 37,000 के पार पहुंच गई है जबकि 1200 से ज़्यादा लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। 2 मई सुबह 8 बजे तक के स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक़ देश में कुल संक्रमित मरीज़ों की संख्या 37,336 हो गई है और कुल एक्टिव मरीजों आंकड़ा अब 26,167 है।  जबकि अब तक 1218 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं वहीं 9,950 लोग ठीक भी हो गए हैं।

  • देश में सबसे ज्यादा 485 मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं, जहाँ 11,506 मामले आए हैं जबकि 1,879 लोग ठीक भी हुए हैं।
  • गुजरात में अब तक 236 लोग कोरोना की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि 735 डिस्चार्ज हुए हैं और यहाँ कुल मरीज़ों की संख्या 4,721 है।
  • मध्य प्रदेश में 145 मौतें हुईं जबकि मरीज़ों की कुल संख्या यहाँ 2,719 है और 524 मरीज़ डिस्चार्ज हुए हैं।
  • राजस्थान में 62 लोगों की मौत हुई है यहाँ कुल 2,666 मामले दर्ज हुए हैं और 1,116 मरीज़ ठीक हुए हैं।
  • दिल्ली में अबतक 61 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि 3,738 ठीक भी हुए हैं, यहाँ कुल 1,167 लोग कोरोना से संक्रमित हैं।
  • उत्तर देश में 42 लोगों की मौत हुई है, यहाँ कुल 2,328 मामले दर्ज हुए हैं और 654 मरीज़ ठीक हुए हैं।
  • आंध्र प्रदेश में 33 मौतें हुईं जबकि मरीज़ों की कुल संख्या यहाँ 1,463 है और 403 मरीज़ डिस्चार्ज हुए हैं।
  • पश्चिम बंगाल में अब तक 33 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि 795 ठीक भी हुए हैं, यहाँ कुल 139 लोग कोरोना से संक्रमित हैं।
  • तमिलनाडु में 28 लोगों मौत हुई है, यहां कुल 2,526 मामले सामने आए हैं जबकि 1,312 लोग ठीक भी हुए हैं।
  • तेलंगाना में अब तक 26 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि 441 ठीक भी हुए हैं यहाँ कुल 1,039 लोग कोरोना से संक्रमित हैं।
  • कर्नाटक में 22 लोगों की मौत हुई है यहाँ कुल 589 मामले दर्ज हुए हैं और 251 लोग ठीक हुए हैं।
  • पंजाब में 19 मौतें हुई हैं जबकि 90 लोग ठीक हुए हैं वहीं यहाँ मरीज़ों की कुल संख्या 480 है।
  • जम्मू-कश्मीर में अब तक 8 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि 247 ठीक भी हुए हैं, यहाँ कुल 639 लोग कोरोना से संक्रमित हैं।
केरल और हरियाणा में चार-चार मौतें हुई हैं, केरल में 497 और हरियाणा में 360 मरीज़ कोरोना से संक्रमित हैं। वहीं केरल में अब तक 392 जबकि हरियाणा में 227 लोग डिस्चार्ज भी हुए हैं।


बिहार और झारखंड में तीन-तीन मौतें हुई हैं, बिहार में 471 और झारखंड में 111 लोग कोरोना से संक्रमित हैं। बिहार में अब तक 98 लोग ठीक भी हुए हैं जबकि झारखंड में 20 मरीज़ ठीक हुए हैं।

इसके आलावा ओडिशा, हिमाचल प्रदेश, असम और मेघालय में कोरोना वायरस से एक-एक मौत हुई है।  

कोरोना वायरस देशभर में अभी तक 33 राज्यों को अपनी चपेट में ले चुका है और संक्रमित मरीज़ों के आंकड़े में तेज़ी से बढ़ोतरी दर्ज हो रही है।

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed