देश में कुल संक्रमित मरीज़ों की संख्या 1 लाख 38 हज़ार के पार, 4 हज़ार 21 लोगों की मौत

by Ankush Choubey 3 years ago Views 1539

The total number of infected patients in the count
25 मई सुबह 8 बजे तक के स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में कुल संक्रमित मरीज़ों की संख्या 1,38,845 हो गई है और कुल एक्टिव मरीजों का आंकड़ा अब 77,103 है। जबकि अब तक 4,021 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं वहीं 57,720 लोग ठीक भी हो गए हैं।

  • देश में सबसे ज़्यादा 1,635 मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं, जहां 50,231 मामले आए हैं जबकि 14,600 लोग ठीक भी हुए हैं।
  • गुजरात में अब तक 858 लोग कोरोना की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि 6,412 डिस्चार्ज हुए हैं और यहां कुल मरीज़ों की संख्या 14,056 है।
  • मध्य प्रदेश में 290 मौतें हुई जबकि मरीज़ों की कुल संख्या यहां 6,665 है और 3,408 मरीज़ डिस्चार्ज हुए हैं।
  • पश्चिम बंगाल में अब तक 272 लोग कोरोना की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि 1,339 डिस्चार्ज हुए हैं और यहां कुल मरीज़ों की संख्या 3,667 है।
  • दिल्ली में 261 लोगों की मौत हुई है, यहां कुल 13,418 मामले दर्ज हुए हैं और 6,540 मरीज़ ठीक हुए हैं।
  • राजस्थान  में अब तक 163 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि 3,848 ठीक भी हुए हैं, यहां कुल 7,028 लोग कोरोना से संक्रमित हैं।
  • उत्तर प्रदेश में 161 लोगों की मौत हुई है, यहां कुल 6,268 मामले दर्ज हुए हैं और 3,538 मरीज़ ठीक हुए हैं।
  • तमिलनाडु में अब तक 111 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि 8,324 ठीक भी हुए हैं, यहां कुल 16,277 लोग कोरोना से संक्रमित हैं।
  • आंध्र प्रदेश में 56 लोगों मौत हुई है, यहां कुल 2,823 मामले सामने आए हैं जबकि 1,856 लोग ठीक भी हुए हैं।
  • तेलंगाना  में अब तक 53 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि 1,090 ठीक भी हुए हैं, यहां कुल 1,854 लोग कोरोना से संक्रमित हैं।
  • कर्नाटक में 42 लोगों की मौत हुई है, यहां कुल 2,089 मामले दर्ज हुए हैं और 654 लोग ठीक हुए हैं।
  • पंजाब  में 40 मौतें हुई हैं, जबकि 1,898 लोग ठीक हुए हैं, वहीं यहां मरीज़ों की कुल 2,060 संख्या है।
  • जम्मू-कश्मीर में अब तक 21 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि 809 ठीक भी हुए हैं, यहां कुल 1,621 लोग कोरोना से संक्रमित हैं।
  • हरियाणा में 16 मौतें हुई हैं, जबकि 765 लोग ठीक हुए हैं, वहीं यहां मरीज़ों की कुल संख्या 1,184 है।
  • बिहार में अब तक 13 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि 702 ठीक भी हुए हैं, यहां कुल 2,587 लोग कोरोना से संक्रमित हैं।
  • ओडिशा में अब तक 7 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि 550 ठीक भी हुए हैं, यहां कुल 1336 लोग कोरोना से संक्रमित हैं।
वीडियो देखिये 


केरल, असम  और  झारखंड में चार-चार मौतें हुई है, केरल में 847, असम में 378 और झारखंड में 370 मरीज़ कोरोना से संक्रमित हैं वहीं केरल में अब तक 521, असम में 55 जबकि झारखंड में 148 लोग डिस्चार्ज भी हुए हैं।

उत्तराखंड, केन्द्र-शासित प्रदेश चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश में तीन-तीन मौतें हो चुकी हैं। उत्तराखंड में 317, चंडीगढ़ में 238 और हिमाचल प्रदेश में 203 मरीज़ कोरोना से संक्रमित है, जबकि उत्तराखंड में 58 ,चंडीगढ़ में 186 जबकि हिमाचल प्रदेश में 63 डिस्चार्ज भी हुए हैं।

इसके आलावा मेघालय में कोरोना वायरस से एक व्यक्ति की मौत हुई है। कोरोना वायरस देशभर में अभी तक 33 राज्यों को अपनी चपेट में ले चुका है और संक्रमित मरीज़ों के आंकड़े में तेज़ी से बढ़ोत्तरी दर्ज हो रही है।

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed