दहेज हत्या के मामले में उत्तर प्रदेश पहले और बिहार दूसरे नंबर पर: NCRB Report

by Shahnawaz Malik 4 years ago Views 2272

Uttar Pradesh first and Bihar second in dowry murd
एनसीआरबी के ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक साल 2017 में देशभर में दहेज हत्या के 7342 मामले दर्ज हुए. यानी दहेज के नाम पर हर दिन देश में कम से कम 20 हत्याएं की गईं. दहेज हत्या के 2524 मामलों के साथ यूपी की योगी सरकार पहले पायदान पर है. वहीं बिहार में 1081, मध्यप्रदेश में 632, पश्चिम बंगाल में 499, राजस्थान में 457, ओडिशा में 326, हरियाणा में 245, झारखंड में 248 और महाराष्ट्र में 233 हत्याएं की गईं.

उत्तर भारत के मुक़ाबले दक्षिण भारत में दहेज हत्या के मामले कम दर्ज हुए हैं. यहां सबसे ज़्यादा 251 मामले तेलंगाना में सामने आए. वहीं कर्नाटक में 202, आंध्रप्रदेश में 152, तमिलनाडु में 48 और केरल में आठ मामले दहेज हत्या के दर्ज हुए.


वीडियो देखिये

सबसे अच्छा रिकॉर्ड उत्तर पूर्व के राज्यों का है जहां दहेज हत्या जैसी सामाजिक बुराई बेहद कम है. आंकड़ों के मुताबिक अरुणाचल प्रदेश, मिज़ोरम, नागालैंड और सिक्किम में दहेज हत्या का एक भी मामला नहीं दर्ज हुआ. वहीं मेघालय में एक, त्रिपुरा में 33 और असम में 171 मामले दहेज हत्या के सामने आए.

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed