कोरोना से अब तक 1886 मौत, देखिये स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े

by Ankush Choubey 3 years ago Views 3042

1886 deaths from Corona so far, see Health Ministr
कोरोनावायरस से संक्रमित मरीज़ों की संख्या 56,000 पार कर गई है, जबकि 1900 के करीब लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। 8 मई सुबह 8 बजे तक के स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में कुल संक्रमित मरीज़ो की संख्या 56,342 पहुंच गई है और कुल एक्टिव मरीजों आंकड़ा अब 37,916 है। जबकि अब तक 1886 लोग अपनी जान गवां चुके है वहीं 16,539 लोग ठीक भी हो गए है।

देश में सबसे ज्यादा 694 मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं, जहां 17,974 मामले आए हैं जबकि 3301 लोग ठीक भी हुए हैं।

गुजरात में अब तक 425 लोग कोरोना की वजह से अपनी जान गवां चुके हैं जबकि 1709 डिस्चार्ज हुए हैं और यहां कुल मरीज़ो की संख्या 7012 है।

मध्य प्रदेश में 193 मौतें हुई जबकि मरीज़ों की कुल संख्या यहां 3252 है और 1231 मरीज़ डिस्चार्ज हुए हैं।

पश्चिम बंगाल में अब तक 151 लोग कोरोना की वजह से अपनी जान गवां चुके हैं जबकि 364 डिस्चार्ज हुए हैं और यहां कुल मरीज़ो की संख्या 1548 है ।

राजस्थान में  97 लोगों की मौत हुई है, यहां कुल 3427 मामले दर्ज हुए हैं और 1596 मरीज़ ठीक हुए हैं।

दिल्ली में अब तक 66 लोग अपनी जान गवां चुके है जबकि 1931 ठीक भी हुए है, यहां कुल 5980 लोग कोरोना से संक्रमित हैं।

वीडियो देखिए

उत्तर देश में 62 लोगों की मौत हुई है, यहां कुल 3071 मामले दर्ज हुए हैं और 1250 मरीज़ ठीक हुए हैं।

आंध्र प्रदेश में अब तक 38 लोग अपनी जान गवां चुके है जबकि 780 ठीक भी हुए है, यहां कुल 1847 लोग कोरोना से संक्रमित हैं।

तमिलनाडु में 37 लोगों मौत हुई है, तमिलनाडु में कुल 5409 मामले सामने आए हैं जबकि 1547 लोग ठीक भी हुए हैं।

कर्नाटक में अब तक 30 लोग अपनी जान गवां चुके है जबकि 366 ठीक भी हुए है, यहां कुल 705 लोग कोरोना से संक्रमित हैं।

तेलंगाना में 29 लोगों की मौत हुई है, यहां कुल 1123 मामले दर्ज हुए हैं और 650 लोग ठीक हुए हैं।

पंजाब में 28 मौतें हुई हैं, जबकि 149 लोग ठीक हुए है, वहीं यहां मरीज़ो की कुल संख्या 1644 है।

जम्मू-कश्मीर में अब तक 9 लोग अपनी जान गवां चुके है जबकि 335 ठीक भी हुए है, यहां कुल 793 लोग कोरोना से संक्रमित हैं।

हरियाणा में 7 मौतें हुई हैं, जबकि 260 लोग ठीक हुए है, वहीं यहां मरीज़ो की कुल संख्या 625 है।

बिहार में अब तक 5 लोग अपनी जान गवां चुके है जबकि 246 ठीक भी हुए है यहां कुल 550 लोग कोरोना से संक्रमित हैं।

केरल में चार मौतें हुई हैं, केरल में 503 मरीज़ कोरोना से संक्रमित है और अब तक 474 में लोग डिस्चार्ज भी हुए है।

झारखंड में तीन मौतें हुई हैं, झारखंड में 132 लोग कोरोना से संक्रमित हैं जबकि 41 मरीज़ ठीक हुए है।

ओडिशा और हिमाचल प्रदेश में अब तक दो-दो लोग अपनी जान गवां चुके है। ओडिशा में 219 और हिमाचल प्रदेश में 46 मरीज़ कोरोना से संक्रमित है, जबकि ओडिशा में 62 और हिमाचल प्रदेश में 38 ठीक भी हुए है।

इसके आलावा चंडीगढ़, उत्तराखंड, असम और मेघालय में कोरोना वायरस से एक-एक मौत हुई हैं।  

कोरोना वायरस देशभर में अभी तक 33 राज्यों को अपनी चपेट में ले चुका है और संक्रमित मरीज़ो के आंकड़े में तेज़ी से बढ़ोतरी दर्ज हो रही है।


 

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed