अरे बाबा! अलीबाब ने तोड़े सभी रिकॉर्ड

by M. Nuruddin 4 years ago Views 2193

Alibaba Singles' Day sales on course for new recor
चीन और दुनिया का सबसे बड़ी ऑनलाइन शॉपिंग ईवेंट ‘सिंगल्स डे’ 11 नवंबर को शुरू हो चुका है। ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा समेत कई और ई-कॉमर्स कंपनियों ने इसमें हिस्सा लिया है। सिंगल्स डे पर चीनी ऑनलाइन कंपनियां अपमे प्रोडक्ट्स पर 24 घंटे तक भारी छूट देती है।

सिंगल्स डे ईवेंट की शुरूआत अलीबाबा ने साल 2009 में की थी। चीन में अब इसे ‘सिंगल्स डे 11/11’  के नाम से जाना जाता है। फॉर्ब्स की वेबसाइट के मुताबिक साल 2009 में जहां केवल 27 कंपनियों ने हिस्सा लिया था और 2017 में सिंगल्स डे (11/11) में 60,000 कंपनियों ने हिस्सा लिया. वहीं इस साल 2019 में बढ़कर 200,000 तक पहुंच गया है।


सिंगल्स डे 11/11 को दुनियाभर में सबसे बड़ा ऑनलाइन शॉपिंग ईवेंट माना जाता है। पिछले साल 24 घंटे में इस ईवेंट से 30 बिलियन डॉलर की कमाई हुई थी। फॉरेस्टर फॉरकास्ट का दावा है कि इस साल 37 बिलियन डॉलर की कमाई हो सकती है। वहीं ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा का कहना है कि, इस ईवेंट में करीब एक मिलियन नए प्रोडक्ट शामिल किये गए हैं।

खबरों के अनुसार सोमवार को 24 घंटे के लिये शुरू हुए इस इवेंट में केवल आधे घंटे के भीतर 10 बिलियन डॉलर की बिक्री हुई। दुनिया के सबसे बड़े ऑनलाइन शॉपिंग ईवेंट में कई विदेशी कंपनियों ने हिस्सा लिया है। जिसमें जापान, अमेरिका, दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी और ब्रिटेन समेत फ्रांस की ई कॉमर्स कंपनियां शामिल है। अलीबाबा के मुताबिक इस साल प्रति सेकेंड 5,44,000 प्रोडक्ट की बुकिंग हो रही है जो साल 2009 में केवल 1,360 प्रोडक्ट प्रति सेकेंड बुकिंग हो रही थी।

फॉर्ब्स की वेबसाइट के मुताबिक, चीन और अमेरिका के बीच चल रहे ट्रेड वॉर को देखते हुए 80 फीसदी चीनी दुकानदारों का कहना है कि वे अमेरिकी प्रोडक्ट्स का बॉयकॉट कर रहे हैं। चीन में सिंगल्स डे 11/11 के अलावा ब्लैक फ्राइडे, साइबर मंडे जैसे कई और सेल्स ईवेंट ऑर्गेनाइज़ किये जाते हैं।

साल 2018 में ब्लैक फ्राइडे पर 6.2 बिलियन डॉलर की कमाई हुई थी वहीं साइबर मंडे सेल्स में 7.9 बिलियन डॉलर की कमाई हुई। उधर कुछ खरीदारों ने अमेज़न प्राइम डे पर केवल 4.2 बिलियन डॉलर खर्च किया। रिपोर्ट के मुताबिक इनमें से किसी भी कंपनियों ने 30 बिलियन डॉलर के आंकड़े तक नहीं पहुंच सकी है। वहीं फॉरेस्टर फॉरकास्ट का दावा है कि इस साल 2019 में 37 बिलियन डॉलर ग्लोबल मर्चेंडाइज़ वेल्यू तक पहुंचने का लक्ष्य है।

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed