जम्मू-कश्मीर में हालात बदतर, एक और ट्रक ड्राइवर की हत्या

by Shahnawaz Malik 4 years ago Views 2764

Another truck driver killed in Jammu and Kashmir
कश्मीर घाटी में सेब लेने जा रहे ट्रक ड्राइवरों की हत्या नहीं थम रही है. अब अनंतनाग में आतंकियों ने कटरा के एक ट्रक ड्राइवर नारायण दत्त की हत्या कर दी. साउथ इंडिया टूररिज़्म पोर्टल के मुताबिक अक्टूबर महीने में कश्मीर घाटी में बड़े पैमाने पर हिंसा हुई है. इनमें तीन ट्रक ड्राइवर, एक सेब कारोबारी और एक हेल्पर की हत्या कर चुके हैं. आंकड़ों के मुताबिक

5 अक्टूबर अनंतगाम-कुलगाम रोड पर दो ट्रकों पर पत्थरबाज़ी के बाद उनमें आग लगाने की कोशिश की गई.


8 अक्टूबर को लश्कर के दो आतंकी फारूक़ लोन और मोहम्मद अब्बास एनकाउंटर में मारे गए.

12 अक्टूबर को आतंकियों ने श्रीनगर सिटी में ग्रेनेड फेंका जिसमें सात लोग ज़ख़्मी हुए.

14 अक्टूबर को शोपियां में अलवर के ड्राइवर शरीफ़ ख़ान की आतंकियों ने हत्या की और उसके ट्रक को जला दिया.

14 अक्टूबर को ही गांदरबल इलाक़े में दो आतंकी दो एके-47, चार मैग्ज़ीन और चार ग्रेनेड के साथ पकड़े गए.

16 अक्टूबर को पंजाब के फिरोज़पुर के एक सेब कारोबारी चरणजीत सिंह की शोपियां में हत्या की गई.

इसी दिन पुलवामा में छत्तीसगढ़ के एक मज़दूर शेट्टी कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई और अनंतनाग के बिजबेहड़ा में तीन आतंकी एनकाउंटर में मारे गए.

22 अक्टूबर को पुलवामा में जैश के तीन आतंकी एनकाउंटर में मारे गए और इसी दिन किश्तवाड़ में हिज़्बुल के दो आतंकी पकड़े गए.

24 अक्टूबर को अलवर के ट्रक ड्राइवर इलियास ख़ान और कंडक्टर की शोपियां में आतंकियों ने हत्या कर दी. पंजाब के दो ड्राइवर जीवन सिंह और बख्शी सिंह बुरी तरह ज़ख़्मी हो गए.

24 अक्टूबर को ही कुलगाम के दो सरकारी स्कूल आतंकियों ने आग के हवाले कर दिए.

27 अक्टूबर को सोपोर में आतंकियों ने ग्रेनेड हमला किया जिसमें सीआरपीएफ के जवान समेत कई नागरिक ज़ख़्मी हो गए.

इसी महीने में पाकिस्तानी गोलीबारी में सेना के एक जवान, दो सहायक समेत कुल छह लोगों की भी मौत हुई.

वीडियो देखिये

गृह मंत्री अमित शाह ने सात अक्टूबर को महाराष्ट्र की एक चुनावी रैली में कहा था कि कश्मीर घाटी में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद एक भी गोली नहीं चली है लेकिन आंकड़े बिल्कुल दूसरी तस्वीर पेश करते हैं. सवाल ये है कि कश्मीर घाटी के हालात का जायज़ा लेने के लिए वहां गए 27 यूरोपीय सांसदों को यह आंकड़े दिखाए जाएंगे या नहीं.

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed