भुवनेश्वर: पहली महिला आदिवासी पायलट बनी अनुप्रिया

by Rumana Alvi 4 years ago Views 1212

Bhuvneshwar
भुवनेश्वर के मलकानगिरी की 23 वर्षीय लड़की मधुमिता लाकड़ा अब पायलट बन गई हैं। ओड़िशा के जिस इलाके से मधुमिता आती हैं वो इलाका माओवाद से प्रभावित हैं। साल 2012 में आसमान में उड़ने का सपना लिये मधुमिता इंजिनियरिंग की पढ़ाई छोड़ कर भुवनेश्वर के सरकारी विमानन प्रशिक्षण संस्थान यानि जीएटीआई में दाखिला लिया।

सात सालों की कड़ी मेहनत से मधुमिता पायलट बनने में कामयाब हो गईं, अब वो एक निजी एयरलाइंस के साथ जुड़ कर पहली उड़ान भरेंगी। पहली आदिवासी कमर्शियल महिला पायलट बनी अनुप्रिया को सीएम नवीन पटनायक ने ट्वीट कर बधाई दी है। पटनायक ने ट्वीट में लिखा है कि, एक काबिल पायलट के रूप में अनुप्रिया को और सफलता हासिल करने की शुभकामनाएं।


वीडियो देखिये

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed