बाबरी मस्जिद-राम जन्मभूमि विवाद की सुनवाई में सिर्फ 10 दिन बाक़ी

by Ankush Choubey 4 years ago Views 2432

Babri Masjid-Ram Janmabhoomi dispute just 10 days
राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद ज़मीन विवाद में चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने सभी पक्षों को अपनी दलीलें पूरी करने के लिए 18 अक्टूबर तक का वक़्त दिया है. उन्होंने साफ किया है कि 18 अक्टूबर के बाद इस विवाद पर सुनवाई नहीं होगी.

फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में दोनों पक्षों की दलीलें चार अक्टूबर चलेंगी. 5 से 13 अक्टूबर तक दशहरे की छुट्टी के चलते सुप्रीम कोर्ट बंद रहेगा. फिर 14 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक सुनवाई चलेगी. इस तरह देखा जाए तो अब दोनों पक्षों के पास सुनवाई के लिए सिर्फ 10 दिन का वक़्त बचा है.


वीडियो देखिये

चीफ जस्टिस रंजन गोगोई का कार्यकाल 17 नवंबर को ख़त्म हो रहा है. कहा जा रहा है कि रंजन गोगोई रिटायरमेंट से पहले फ़ैसला सुना सकते हैं. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सुनवाई बाद अगर अगले चार हफ्ते में फैसला आ जाता है तो यह किसी चमत्कार से कम नहीं होगा।

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed