कश्मीर घाटी के सोपोर में बीजेपी नेता अगवा, गृह मंत्रालय से सुरक्षा की मांग

by Shahnawaz Malik 3 years ago Views 2337

BJP leader abducted in Sopore, Kashmir Valley, see
कश्मीर घाटी के सोपोर ज़िले में बीजेपी के एक नेता मेहराज दिन मल्ला को चरमपंथियों ने अगवा कर लिया है. मेहराज सोपोर की वाटरगम म्यूनिसिपल कमिटी के उपाध्यक्ष हैं और बीजेपी से जुड़े हुए हैं. जम्मू-कश्मीर पुलिस समेत अन्य एजेंसियों ने मेहराज को छुड़ाने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.

बीजेपी के एक अन्य नेता मंज़ूर अहमद भट ने गृह मंत्री अमित शाह से इस मामले में दख़ल देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि घाटी में पार्टी के ज़मीनी कार्यकर्ताओं को सुरक्षा मुहैया करवाई जानी चाहिए.


अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि मेहराज को किसने अगवा किया लेकिन इस वारदात में स्थानीय चरमपंथियों की भूमिका मानी जा रही है.

पिछले हफ्ते आठ जुलाई को घाटी के बांदीपुरा में बीजेपी नेता वसीम बारी, उनके पिता बशीर अहमद और भाई उमर बशीर की चरमपंथियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ख़ुद पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की थी और शोक ज़ाहिर किया था.

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा था कि वसीम बारी की हत्या पार्टी के लिए नुकसान है लेकिन उनका बलिदान बेकार नहीं जाएगा.

मगर इस ट्रिपल मर्डर के बावजूद केंद्र और जम्मू-कश्मीर प्रशासन की एजेंसियां नहीं सतर्क हुईं और अब एक और नेता चरमपंथियों के चंगुल में फंस गया है.

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed