3 मई तक लॉकडाउन के लिए गाइडलाइंस जारी, खुली और बंद रहने वाली सेवाओं की लिस्ट देखें

by Shahnawaz Malik 4 years ago Views 2180

Check out the list of Guidelines released, open an
3 मई तक लॉकडाउन बढ़ाए जाने के बाद गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए गाइडलाइंस जारी कर दी हैं. यह गाइडलाइंस कमोबेश लॉकडाउन के पहले चरण जैसी ही है. गाइडलाइंस में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को निर्देश दिया है कि 3 मई तक किस-किस सेक्टर की गतिविधियां चालू रह सकती हैं और कौन-कौन-सी सेवाएं पूरी तरह बंद रहेंगे.


ये सेवाएं बंद रहेंगी

  • यात्रियों के लिए सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें, सभी ट्रेनें, बसें और मेट्रो सेवा बंद रहेगी.
  • इलाज के अलावा एक ज़िले से दूसरे ज़िले और एक राज्य से दूसरे राज्य में आवाजाही बंद रहेगी.
  • सभी शैक्षणिक संस्थान, प्रशिक्षण और कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे.
  • जिन औद्योगिक इकाइयों को छूट मिली है, उनके अलावा सभी इकाइयां बंद रहेंगी
  • सभी सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, जिम, स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स, स्वीमिंग पूल, अम्यूज़मेंट पार्क, थियेटर, बार, ऑडिटोरियम, असेंबली हॉल बंद रहेंगे.
  • सभी सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, शिक्षा, संस्कृति और धर्म से जुड़ी गतिविधियां पूरी तरह ठप रहेंगी.
  • सभी धार्मिक स्थल पूजा पाठ और इबादत करने के लिए बंद रहेंगे.
  • अंतिम संस्कार में 20 से ज़्यादा लोग जमा नहीं हो सकेंगे.

ये सेवाएं चालू रहेंगी

  • डिस्पेंसरी, दवा की दुकानें, जन औषधि केंद्र और चिकित्सा से जुड़े उपकरण बेचने वाली दुकानें खुली रहेंगी.
  • चिकित्सा से जुड़ी जांच के लिए लैब और कलेक्शन सेंटर खुले रहेंगे.
  • वेटर्नरी अस्पताल, पैथालॉजी लैब खुले रहेंगे. वैक्सीन और दवाओं की बिक्री और आपूर्ति चालू रहेगी.
  • कृषि और बाग़बानी से जुड़ी सभी कामकाज चालू रहेंगे. अनाज की ख़रीद, बिक्री के लिए मंडियां खुली रहेंगी.
  • सभी बैंकों की शाखाएं और एटीएम चालू रहेंगे.
  • मनरेगा के तहत होने वाले काम किए जाएंगे.
  • तेल और गैस से जुड़ी सारी गतिविधियां चालू रहेंगे.
गृह मंत्रालय ने गाइडलाइंस जारी करते हुए सभी राज्यों को लॉकडाउन का सख़्ती से पालन करवाने के लिए कहा है.

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed