GoPlus - एक नज़र आज की बड़ी ख़बरों पर

by GoNews Desk 4 years ago Views 3247

Top News Of The Day
GoPlus: एक नज़र आज की बड़ी ख़बरों पर


बीजेपी नेता अनंत कुमार हेगड़े के , राष्ट्रपिता माहत्मा गांधी पर दिये गए आपमानजनक बयान से , संसद में हंगामा मच गया है. अनंत कुमार हेगड़े ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर हमला करते हुए कहा था की   महात्‍मा गांधी का स्‍वतंत्रता संघर्ष , एक ड्रामा था....जिसके बाद कांग्रेस ने उनके ख़िलाफ़ , देशद्रोह का मुक़दमा दायर करने की मांग की।  आज यह मामला संसद में गूंजा 


 राष्ट्रपिता पर दिए गए बयान पर कड़ी आलोचना के बाद , अनंत कुमार हेगड़े अपने बयान से मुकर गए और कहा की  उन्होंने  गांधी और नेहरू के ख़िलाफ़ कुछ नहीं कहा


नागरिकता क़ानून के ख़िलाफ़ नाटक का मंचन करने पर , कर्नाटक का एक स्कूल , और उसके बच्चे , राज्य सरकार के निशाने पर हैं. शाहीन इंटरनेशनल नाम का यह स्कूल,  कर्नाटक के बीदर ज़िले में है. यहां 26 जनवरी को विवादित क़ानून पर नाटक का मंचन करने के बाद , स्कूल प्रबंधन और टीचर्स पर देशद्रोह समेत , कई गंभीर धाराओं में मुक़दमा किया गया.

स्कूल प्रबंधन के मुताबिक , बीदर पुलिस , दो महिला टीचर्स को गिरफ़्तार कर चुकी है , और अब बार-बार पूछताछ के नाम पर बच्चों को प्रताड़ित किया जा रहा है. स्कूल के प्रबंधक , तौसीफ़ मदिकेरी के मुताबिक , जिन बच्चों से पूछताछ की गई, उनकी उम्र 9 साल से 12 साल के बीच है. अब तक तीन बार बच्चों से पूछताछ हो चुकी है और आख़िरी बार बीदर पुलिस के अफसर , 12 बजे क्लासरूम में आए , और शाम चार बजे तक बच्चों से पूछताछ करते रहे.  


दिल्ली विधान सभा चुनाव के लिए , राजनीतिक पार्टियों का प्रचार , ज़ोर शोरे से जारी है . बीजेपी के तमाम बड़े नेता चुनावी सभाएं कर रहे हैं , उधर कांग्रेस भी अब चुनावी मैदान में उतरी है ।  दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज द्वारका में पीएम मोदी की दूसरी रैली हुयी , और उसके बाद पीएम मोदी के अध्यक्ष्ता में बीजेपी की संसदीय बोर्ड की बैठक हुयी जिसमें सांसदों  को दिल्ली चुनाव पर ध्विशेष यान देने को कहा गया।  इस बैठक के बारे में ज़्यादा जानकारी दे रही हैं गोनूस संवादाता अंजलि ओझा 


इस बीच दिल्ली विधान सभा चुनाव के लिए, कांग्रेस का चुनावी अभियान आज राहुल गाँधी ने शुरू किया. प्रियंका गाँधी वाड्रा ने भी आज दिल्ली में रैली की …दिल्ली  के जंगपुरा में अपनी पहली चुनावी रैली में , राहुल गांधी ने  बीजेपी और आप पर हमला बोला।  इस रैली में राहुल गाँधी ने कौनसे मुद्दे उठाये , बता रहे हैं हमारे सहयोगी अजय झा 


नागरिकता क़ानून, एनपीआर और एनआरसी के ख़िलाफ़ सड़क से लेकर संसद तक हंगामा जारी  है. इस बीच शाहीन बाघ में मौजूद प्रदर्शनकारियों ने साफ़ किया है की उनका विरोध CAA के खिलाफ है , दिल्ली चुनाव के खिलाफ नहीं. शाहीन बाघ में मौजूद हमारी सहयोगी अंजलि ओझा की रिपोर्ट 


भारतीय जीवन बीमा निगम में सरकार की हिस्सेदारी बेचने के फ़ैसले के ख़िलाफ़ , देशव्यापी प्रदर्शन शुरू हो गया है. अखिल भारतीय बीमा कर्मचारी संगठन की अपील पर , बीमा कर्मचारियों ने अपने दफ़्तरों में , कामकाज ठप कर दिया , और सरकार से यह फैसला , रद्द करने की मांग की है. 


केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी , प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना , किसानों को राहत देने की बजाय , सिरदर्द बनती जा रही है. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के मुताबिक , फसल कटने के दो महीने के भीतर , बीमा कंपनियों को किसानों के दावों का भुगतान कर देना चाहिए , लेकिन ऐसा हो नहीं रहा. कई राज्यों के किसानों का आरोप है कि दावा करने के बावजूद , बीमा कंपनियां , भुगतान करने में आनाकानी कर रही हैं , और भुगतान लटकाया जा रहा है. महाराष्ट्र के किसानों का आरोप है , कि साल 2018 में , रबी की बुवाई के दौरान किए गए दावों का भुगतान उन्हें अभी तक नहीं मिला है. इस रवैये से तंग आकर किसानों ने , मुंबई में बीमा कंपनी का दफ्तर ही घेर लिया. किसानों ने कहा कि अगर उनका भुगतान नहीं हुआ,  तो अगली बार विरोध प्रदर्शन , बीमा कंपनी के भीतर होगा. 


सियाचीन जैसे अत्यधिक ऊंचाई वाले इलाक़ों में तैनात भारतीय जवानों को , ख़ुराक़ और कपड़े मुहैया करवाने में , लापरवाही की जा रही है. ऐसा , देश के महालेखा परीक्षक , यानी सीएजी की रिपोर्ट में दावा किया गया है. संसद में यह रिपोर्ट पेश होने के बाद विपक्ष ने , केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया है. 


अपने दूसरे बजट में निर्मला सीतारमण ने , इनकम टैक्स स्लैब में बड़ा बदलाव किया है जिससे , आम करदाता को राहत मिलने की उम्मीद है। हालांकि, नई टैक्स प्रणाली , वैकल्पिक है , और इसका आप तभी फ़ायदा उठा सकते है , जब आप किसी भी प्रकार की टैक्स छूट स्कीम्स का फ़ायदा नहीं उठा रहे है। आइये समझते है इस रिपोर्ट से , इनकम टैक्स के पीछे का गणित 


पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने बजट को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए , वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण पर हमला किया है। पि चिदंबरम ने कहा , कि 160 मिनट के बजट भाषण में कोई नैरेटिव ही नहीं था।  उन्होंने कहा कि यह बजट एक फिल्म की तरह थी  जो पहले शो के बाद पिट गयी   


चीन में जानलेवा कोरोना वायरस को लेकर केंद्र और राज्य सरकारें अलर्ट पर हैं. तीन मरीज़ों का टेस्ट पॉज़िटिव आने के बाद , केरल सरकार ने इसे राजकीय आपदा घोषित कर दिया है. तमाम राज्य सरकारों ने अपील की है , कि हाल ही में चीन से दौरा करके लौटने वाले लोग , स्वास्थ्य विभाग को ज़रूर रिपोर्ट करें , ताकि उनकी जांच की जा सके. 


शिक्षा का अधिकार कानून लागू होने के बावजूद , हर साल , लाखों बच्चे अपनी पढ़ाई और स्कूल , बीच में ही छोड़ देते हैं. मानव संसाधन विकास मंत्रालय के नए आंकड़े बताते हैं , कि कई राज्यों में अब बच्चे , दसवीं कक्षा तक आते आते , पहले के  मुकाबले,  ज्यादा स्कूल छोड़ रहे हैं।


अयोध्या में बनने जा रहे,  श्रीराम एयरपोर्ट के खिलाफ , अब धरमपुर के किसानों ने सरकार के विरुद्ध , मोर्चा खोल दिया हैं।किसानों की मांग है कि सरकार या तो उन्हें उचित मुआवजा  दे , या जमीन अधिग्रहण ना करे 


न्यूजीलैंड और भारत के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच , Hamilton के Seddon Park में कल  खेला जाएगा। Seddon Park  में दोनों टीमों के बीच कुल 6 मैच खेले गए हैं, जिसमें से न्यूजीलैंड ने 5 और भारत ने 1 मैच जीता है। लेकिन वनडे सीरीज से पहले भारत को , झटका लगा है , भारत के सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा चोट के चलते , वनडे और टेस्ट दोनों सीरीज से बहार हो गए है।


उधर केन विल्लियम्सन भी भारत के खिलाफ पहले दो वन डे मैच चोट के चलते नहीं खेल पाएंगे  

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed