सालाना औसत आय में फिसड्डी राज्य झारखंड में मास्क पर जुर्माना एक लाख कैसे?

by Abhishek Kaushik 3 years ago Views 7010

How is the penalty on mask in the state of Jharkha
झारखंड देश के सबसे ग़रीब राज्यों में शुमार है लेकिन कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए बनाए गए नियम तोड़ने पर जुर्माना सबसे ज़्यादा है. राज्य की हेमंत सोरेन सरकार ने एक अध्यादेश की मंज़ूरी के बाद मास्क नहीं पहनने वालों पर एक लाख रूपये के जुर्माने का प्रावधान कर दिया है. इसके अलावा नियम तोड़ने वाले को दो साल तक जेल भी हो सकती है.

हालांकि केंद्रीय सांख्यिकी मंत्रालय के आंकड़े बताते हैं कि झारखण्ड में लोगों की सालाना औसत आमदनी ही 76 हज़ार 19 रूपये है. यानी झारखंड में एक व्यक्ति सालभर में जितना कमाता नहीं है, उससे ज़्यादा उसे एक बार में मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना अदा करना पड़ सकता है. सवाल यही है कि जब राज्य में एक व्यक्ति की आय ही इतनी नहीं है तो फिर वह जुर्माना कहां से चुकाएगा.


यह नियम दूसरे राज्यों के लिए भी नज़ीर नहीं बन सकता है क्योंकि देश के 10 राज्यों में पर कैपिटा इनकम 1 लाख रुपए से कम है. आंकड़ों के मुताबिक सबसे कम पर कैपिटा इनकम 43 हज़ार, 822 रुपए बिहार में है. वहीं उत्तर प्रदेश में 66 हज़ार 512, मणिपुर में 69 हज़ार 978, झारखंड में 76 हज़ार 19 और असम में 82 हज़ार 78 रुपए है. इसी तरह मेघालय में 89 हज़ार 24, मध्यप्रदेश में 90 हज़ार 998, जम्मू-कश्मीर में 91 हज़ार 882, ओडिशा में 95 हज़ार 164 और छत्तीसगढ़ में 96 हज़ार 887 रुपए है.

देश के सबसे अमीर राज्यों में गोवा पहले नंबर पर है जहां पर कैपिटा इनकम 4 लाख 58 हज़ार 304 रूपये है. वहीं दिल्ली 3 लाख 65 हज़ार 529 रूपये, सिक्किम 3 लाख 57 हज़ार 643 रूपये, चंडीगढ़ 3 लाख 29 हज़ार 209 रूपये और हरयाणा में 2 लाख 36 हज़ार 147 रूपये है.

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed