पूर्वोत्तर की आग पश्चिम बंगाल पहुंची, हावड़ा में रेलवे स्टेशन फूंका

by Shahnawaz Malik 4 years ago Views 2616

Northeast fire reaches West Bengal, blows railway
नागरिकता क़ानून के ख़िलाफ़ उत्तर पूर्व के राज्यों में लगी आग पश्चिम बंगाल तक पहुंच गई है. राज्य के हावड़ा ज़िले में प्रदर्शनकारियों ने एक रेलवे स्टेशन परिसर का हिस्सा जला दिया और वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों की पिटाई की.

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि नागरिकता कानून का विरोध कर रहे हज़ारों लोगों ने संकरेल रेलवे स्टेशन के पास सड़कों को जाम कर दिया और कुछ दुकानों पर हमला किया.


वहीं रेलवे सुरक्षा बल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दोपहर के वक़्त प्रदर्शनकारी स्टेशन परिसर में घुसे और टिकट काउंटर में आग लगा दी. जब आरपीएफ और रेलवे कर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उनकी भी पिटाई की गई. इस हमले की वजह से ट्रेन सेवाओं पर असर पड़ा है.

वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रदर्शनकारियों से अपील की है कि वे किसी तरह की हिंसा में शामिल नहीं हों. उन्होंने प्रदर्शनकारियों को भरोसा दिलाया है कि पश्चिम बंगाल में नागरिकता क़ानून और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिज़न लागू नहीं होगा और वो इसकी इजाज़त नहीं देंगी. उन्होंने अपील की है कि सड़कों को बंद न करें और क़ानून को अपने हाथ में न लें.

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed