हिंदी भाषा विवाद पर कमल हासन ने अमित शाह को चेतावनी दी, कहा- कोई शाह या सम्राट वादा नहीं तोड़ सकता

by Shahnawaz Malik 4 years ago Views 1502

Hindi language
मशहूर अभिनेता और मक्कल निधि मैय्यम के अध्यक्ष कमल हासन ने गृह मंत्री अमित शाह को हिंदी भाषा पर चेतावनी जारी कर दी है. उन्होंने कहा कि भारत जब एक गणराज्य बना था, तब सभी देशवासियों से अनेकता में एकता का वादा किया गया था और अब कोई शाह, सुल्तान या सम्राट उस वादे को तोड़ नहीं सकता.

उन्होंने एक वीडियो ट्वीट कर कहा है कि हम सभी भाषाओं का सम्मान करते हैं लेकिन हमारी मातृभाषा हमेशा तमिल ही रहेगी. जलिकट्टू को लेकर सिर्फ विरोध प्रदर्शन किया गया था लेकिन हमारी भाषा के लिए जंग उससे कई गुना ज़्यादा बड़ी होगी. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि भारत और तमिलनाडु को ऐसी किसी जंग की ज़रूरत नहीं है.


वीडियो देखिये

हिंदी भाषा को लेकर चल रहे इस विरोध की शुरुआत गृह मंत्री अमित शाह की अपील से हुई. उन्होंने शनिवार को ट्ववीट कर कहा था कि भारत विभिन्न भाषाओं का देश है और हर भाषा का अपना महत्व है परंतु पूरे देश की एक भाषा होना अत्यंत आवश्यक है जो विश्व में भारत की पहचान बने. आज देश को एकता की डोर में बांधने का काम अगर कोई एक भाषा कर सकती है तो वह सर्वाधिक बोले जाने वाली हिंदी भाषा ही है.

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed