राजनीति का शिकार हुआ हज़ारों करोड़ों की तबाही झेल रहा मध्य प्रदेश का किसान

by Ankush Choubey 4 years ago Views 2156

The farmer of Madhya Pradesh has suffered the dest
मध्यप्रदेश में इस साल बारिश औैर बाढ़ से तक़रीबन 55 लाख किसानों की लाखों हेक्टेयर फ़सल तबाह हो गई. तक़रीबन 16 हज़ार करोड़ का नुकसान हुआ है लेकिन केंद्र सरकार राहत फंड रिलीज़ नहीं कर रही. चीफ मिनिस्टर कमलनाथ चेतावनी दे चुके हैं कि अगर केंद्र सरकार फंड रिलीज़ नहीं करती तो वो दिल्ली में भूख हड़ताल के लिए मजबूर होंगे.

मध्यप्रदेश के क़ानून मंत्री पीसी शर्मा का आरोप है कि बीजेपी किसानों को भड़कान चाहती है और इसी मकसद से नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव और पूर्व चीफ मिनिस्टर शिवराज सिंह चौहान ने राहत फंड रुकवा दिया है.


बीजेपी नेता अब राज्य में जगह-जगह भड़काऊ भाषण दे रहे हैं. रीवा से बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा ने कहा कि अगर किसानों से वसूली के लिए पुलिस आई तो उसके हाथ तोड़ दिए जायेंगे और गला दबा दिया जाएगा.

इसी साल सितम्बर में जनार्दन मिश्रा ने रीवा के नगर निगम आयुक्त सभाजीत यादव को ज़िंदा गाड़ने की धमकी दी थी।

निगम कर्मचारियों पर बैट से हमला करके सुर्ख़ियों में आए बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के विधायक बेटे आकाश विजयवर्गीय ने भी धमकी दी है. उन्होंने इशारे में बैटकांड का हवाला देते हुए कहा कि वो ख़ाली हाथ नहीं घूमते हैं.

वहीं मध्यप्रदेश कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी के नेता राज्य में अराजकता फैलाने से मकसद से भड़काऊ बयानबाज़ी कर रहे हैं.

वीडियो देखिये

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed