वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत टॉप पर बरकरार

by GoNews Desk 4 years ago Views 2834

ICC World Test Championship
लंदन के द ओवल मैदान में खेले गए एशेज सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 135 रन से हराकर इंग्लैंड ने 2-2 से सीरीज बराबर करने के साथ ही अपनी इज्जत भी बरकरार रखी है।

सीरीज ड्रॉ होने के बाद इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत 56-56 प्वाइंट्स  मिले हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की रैंकिंग में भारत अभी 120 अंक के साथ पहले नंबर पर है। वहीं ऑस्ट्रेलिया 56 प्वाइंट्स के साथ चौथे और इंग्लैंड 56 प्वाइंट्स के साथ पांचवे नंबर पर है। 


वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में दो टेस्ट मैचों की सीरीज में एक मैच जीतने पर टीम को 60 प्वाइंट्स और पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के एक मैच जीतने पर 24 प्वाइंट्स मिलते हैं। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को एशेज सीरीज के 2-2 टेस्ट जीतने पर 48-48 प्वाइंट्स और एक टेस्ट ड्रॉ होने पर दोनों टीमों को 8-8 प्वाइंट्स मिले हैं।

भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज 2-0 से जीती थी और इसलिए भारत अभी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट टेबल में 120 प्लाइंट्स के साथ टॉप पर बनी हुई है।

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed