टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने जीता मिर्जा फेड कप हर्ट अवार्ड

by GoNews Desk 3 years ago Views 116666

Fed Heart Award
महिला टेनिस स्टार सानिया मिर्जा फेड कप हर्ट अवार्ड जीतने वाली भारत की पहली खिलाड़ी बन गई हैं। सानिया को इंडोनेशिया की प्रिस्का मेडेलिन नयुग्रोहो के साथ एशिया/ओसनिया जोन से नामांकित किया गया था।

सानिया को एशिया ओसियाना क्षेत्र के लिए अवॉर्ड दिया गया। उन्हें कुल 16985 में से 10 हजार से अधिक वोट मिले। फेड कप हार्ट पुरस्कार के विजेता का चयन प्रशंसकों के वोट के आधार पर होता है।


फेड कप हर्ट अवार्ड जीतने पर सानिया ने एक बयान में कहा, "फेड कप हर्ट अवार्ड जीतना मेरे लिए सम्मान की बात है। मैं यह अवार्ड अपने देश, अपने प्रशंसकों को समर्पित करती हूं। साथ ही जिन लोगों ने मुझे वोट दिया, उनका शुक्रिया। उम्मीद है कि मैं अपने देश को भविष्य में भी गौरवान्वित करती रहूंगी।"

अवार्ड के साथ सानिया को 2,000 डॉलर भी इनाम के तौर पर मिले हैं। उन्होंने इस रकम को कोरोनावायरस के लिए बनाए गए फंड में देने का फैसला किया है। उन्होंने कहा, "कोरोनावायरस के इस मुश्किल समय में, मुझे जो इनामी राशि मिली है मैं उसे तेलंगाना मुख्यमंत्री राहत कोष में देना चाहती हूं।"

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed