शाओमी लाया 'अर्थक्वेक वार्निंग' का नया फीचर

by GoNews Desk 4 years ago Views 52816

Xiaomi introduced Earthquake warning feature to it
चीन की जानी मानी कंपनी शाओमी (XIAOMI) ने बीजिंग में डेवेलपर्स कांफ्रेंस के दौरान ये बताया की शाओमी अब अपने हैंड सेट्स में 'अर्थक्वेक वार्निंग' का नया फीचर लाने जा रही है। कंपनी ने इसके लिए चीन के कुछ हिस्सों में MIUI 11 OS अपडेट भी रोल आउट कर दिया है।

जल्द ही इसको चीन के अन्य हिस्सों में भी लाया जाएगा। यह फीचर सिर्फ स्मार्ट फ़ोन ही नहीं बल्कि स्मार्ट टीवी में भी होगा। यह फीचर यूज़र्स को भूकंप के 10 सेकंड पहले वार्निंग देगा जिससे भूकंप आने से पहले किसी सुरक्षित स्थान पर पंहुचा जा सके और उसके साथ-साथ ये फीचर इमर्जेंसी शेल्टर, मेडिकल कॉन्टैक्ट और रेस्क्यू से जुड़ी जानकारियां भी देगा।


अभी के लिए इस फीचर को सिर्फ चीन के लिए ही रोल आउट किआ गया है। हालांकि कंपनी बाहर के देशों की कुछ ऑर्गनाइजेशंस से टाई उप करके इस फीचर को चीन के बहार भी लांच कर सकती है।

हाल ही में कंपनी ने अपना ई-बुक रीडर भी चीन में लांच किआ है जो Amazon Kindle से काफी मिलता जुलता है। कंपनी ने इस प्रोडक्ट को Xiaomi Mi Reader का नाम दिया है और इसकी कीमत भी काफ़ी कम रखी गई है।

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed