अहमदाबाद में मौत की रफ्तार ने दिल्ली, मुंबई को पीछे छोड़ा

by Ankush Choubey 3 years ago Views 1566

Death rate in Ahmedabad overtook Delhi, Mumbai
कोरोनावायरस का संक्रमण अब तक 2 लाख 36 हज़ार से ज़्यादा लोगों को अपनी चपेट में ले चुका है. इसकी ज़द में देश के 400 से ज़्यादा ज़िले आ चुके हैं और महानगरों की हालत सबसे ज़्यादा ख़राब है. मुंबई और दिल्ली के मुक़ाबले अहमदाबाद छोटा शहर है 953 मौतों के साथ यह मुंबई के बाद दूसरे नंबर पर है मगर अहमदाबाद ऐसा महानगर बन गया है जहां प्रति 10 लाख आबादी पर सबसे ज़्यादा मौतें हो रही हैं.

अहमदाबाद में प्रति 10 लाख की आबादी के हिसाब से 118 मौतें हुई हैं. यहां कोरोना से अब तक 953 मौतें हो चुकी हैं और कुल 13 हज़ार 678 मामले आ चुके हैं.


मुंबई में प्रति 10 लाख की आबादी पर 83 लोगों की मौत हुई है जो अहमदाबाद के बाद दूसरे नंबर पर है. यहां अब तक 1,698 मौतें हो चुकी हैं और 46,080 लोग कोरोना संक्रमित हैं.

तीसरे नंबर पर इंदौर है जहां प्रति 10 लाख की आबादी पर 75 लोगों की मौत हुई है. यहां कुल मौत का आंकड़ा 149 जबकि 3,687 लोग संक्रमित हैं.

चौथे नंबर पर महाराष्ट्र का पुणे शहर है. यहां प्रति 10 लाख की आबादी पर 55 मौत हो चुकी है. यहां कुल मौतें 390 दर्ज हुई हैं जबकि 9,051 लोग कोरोना से संक्रमित हैं.

आगरा की आबादी तकरीबन 16 लाख है जहां 48 लोगों की मौत हो चुकी है. प्रति 10 लाख की आबादी के हिसाब से यहां 36 मौतें हुई हैं और 928 लोग कोरोना से संक्रमित हैं.

वीडियो देखिए

राजधानी दिल्ली कोरोना संक्रमण के मामले में मुंबई के बाद दूसरे नंबर पर है लेकिन प्रति 10 लाख की आबादी पर 32 लोगों की मौतें हुई हैं. यानी दिल्ली छठवें नंबर पर है. यहां मौत का कुल आंकड़ा 708 है और 26 हज़ार 334 लोग संक्रमित हो चुके हैं.

सातवें नंबर पर कोलकाता है जहां प्रति 10 लाख की आबादी पर 23 लोगों की मौत हो रही है. कोलकाता में अब तक 238 जाने जा चुकी हैं और 2,589 लोग संक्रमित हैं.

चेन्नई सबसे नीचे है जहां प्रति 10 लाख की आबादी पर 16 लोगों की मौतें हुई हैं. यहां अब तक 179 लोग मारे जा चुके हैं और 19,809 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं.

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed